मधुबनी. जिले में डेंगू एवं चिकनगुनिया के प्रसार को नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इस संबंध में डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को हुई. मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि डेंगू चिकनगुनिया से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होने के बाद जलजनित बिमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए जल्द ही अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की जाएगी. जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जलजनित बिमारियों की रोकथाम एवं के लिए रणनीति बनाई जाएगी. नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को भी स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक कर प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिया गया है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने नगर निगम आयुक्त से निगम क्षेत्र में जलजमाव दूर करने, निगम क्षेत्र में फॉगिंग की सुदृढ़ व्यवस्था करने, रोस्टर तैयार कर टीम गठित करने एवं नगर निगम क्षेत्र में मरीज प्रतिवेदित होने पर मरीज के घर के 500 मीटर की परिधि में फॉगिंग कराया जाने का अनुरोध किया. विदित हो कि निगम क्षेत्र में डेंगू के मरीज प्रतिवेदित होने पर नगर निगम द्वारा छिड़काव किया जाएगा. जबकि प्रखंडों तथा अनुमंडलीय क्षेत्रों में मरीजों के प्रतिवेदित होने पर जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा फॉगिंग कराई जाती है. बैठक में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.डीएस सिंह, एसीएमओ डॉ. एसएन झा, सीडीओ डॉ. जीएम ठाकुर, वीबीडीएस अमर कुमार, डिंपू कुमार पांडे शामिल थे. रैपिड रिस्पांस टीम का किया गया है गठन जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए जिले में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है. ताकि जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आम लोगों में इन रोगों के प्रति जागरूकता व इलाज की जानकारी मिल सके. आपात स्थिति में सक्रिय रहने की जिम्मेदारी टीम को दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2019 में डेंगू के 273 मामले, 2020 में 7, वर्ष 2021 में 5, 2022 में 64, वर्ष 2023 में 79 एवं वर्ष 2024 में 58 मरीज प्रतिवेदित हुआ. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा फागिंग कराया गया. वहीं वर्ष 2025 में जिला में डेंगू का एक भी मरीज प्रतिवेदित नहीं हुआ है. डेंगू मच्छर संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. केवल दो फुट की ऊंचाई तक उड़ पाने वाला यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. गंदे या चलते पानी में एडीज मच्छर अंडे नहीं देती हैं. इसके पनपने के लिए एक चम्मच पानी भी पर्याप्त होता है. एडीज मच्छर केवल दिन में ही काटता है. ऐसे में घर के अंदर भी पूरे कपड़े पहनकर रहना चाहिए. अपने घरों तथा आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस तरह के मच्छरों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान कूलर, एसी तथा फ्रिज के ट्रे की रहती हैं. ऐसे ही जगहों पर एडीज मच्छर अंडे देती हैं. इसके लिए फ्रिज की ट्रे को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए. मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातें – घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें और कूलर, गमले का पानी रोज बदलें. – सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और दिन में मच्छर भागने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें. – पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें. – आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें और गंदगी वाले स्थानों पर कीटनाशक का प्रयोग करें. – खाली बर्तन एवं सामानों में पानी जमा नहीं होने दें, और इकठ्ठे हुए पानी में किरोसिन तेल डालें. – डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.
संबंधित खबर
और खबरें