बिस्फी . टीपीसी भवन के सभागार मंगलवार को मुखिया महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश प्रसाद मेहता ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में पीने के पानी की समस्या का निदान एवं बिजली की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया. ठक में पीएचईडी विभाग एवं बिजली विभाग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित हुए. बैठक में विगत बैठक की संपुष्टि के साथ प्रखंड स्तर पर पानी के किल्लत के साथ विभिन्न समस्याओं एवं पंचायती राज आयोग के गठन पर विचार विचार विमर्श किया गया. पंचायत सरकार भवन, कन्या विवाह मंडप, दलित मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण पर चर्चा की गई. मनरेगा द्वारा पूर्व नियोजित साजिश के तहत गरीब मजदूरों को मजदूरी को बंद कर दिए जाने पर रोज़ प्रकट किया गया. 15 वीं एवं षष्टम वित्त से संबंधित योजनाओं के चयन व क्रियान्वयन और भुगतान में पंचायत स्तरीय कर्मियों द्वारा अनावश्यक गतिरोध एवं व्यवधान किए जाने पर चर्चा की गई. बैठक में 24 अगस्त 2025 को प्रदेश मुखिया महासंघ के आवाहन पर आयोजित विशाल रैली पटना में भाग लेने को लेकर विचार की गई. बैठक में मुखिया अमरेश कुमार झा, अविनाश पासवान, सूरज यादव, मिथिलेश कुमार झा उर्फ बबलू, सुनील कुमार चौधरी मुखिया छोटा साह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार,उसैद अहमद चांद,, कपील अहमद, राजेंद्र पासवान, मुन्ना खाॅ, मो हसनौन, सुधीर यादव,मो हिरा,रफि अहमद, अमजद परवेज रिंकू सहीत कई मुखिया उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें