झंझारपुर. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के विरुद्ध भारत की शून्य सहिष्णुता की नीति को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर न केवल जनता दल यूनाइटेड और बिहार, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र को गौरवान्वित करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा में संसदीय दल के नेता संजय कुमार झा की जितनी तारीफ की जाय कम है. ये बात सांसद को पेंटिंग भेंट कर जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि उनका यह कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करता है कि जब मिथिला का कोई सपूत संकल्प के साथ आगे बढ़ता है, तो वह विश्वपटल पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ता है. मिथिला के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता, और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की दृढ़ भूमिका में उनकी सक्रिय सहभागिता ने हर मिथिलावासी का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें