मधुबनी. सगासा संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष शशि शेखर की अध्यक्षता में संघर्ष समिति के सदस्यों ने 16 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए समाहरणाल के सामने प्रदर्शन किया. अध्यक्ष शशि शेखर ने कहा कि संघर्ष समिति का मुख्य मांगों में ग्रामीण आवास कर्मियों को स्थाई करने, संविदा कर्मचारियों के नियमित करने के लिए गठित समिति के अनुशंसा को स्वीकृति करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत आवास कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने, ग्रामीण आवास कर्मियों के सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सेवाशर्त नियमावली का निर्धारण करने, मृत्यु होने पर ग्रामीण आवास कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देने सहित अन्य मांगों शामिल है. प्रदर्शन में संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष धीरेद्र किशोर, अब्दुल शाहनवाज, हरेंद्र ठाकुर, अविनाश कुमार, रवि कुमार, आशीष रंजन, आशुतोष कुमार, पूजा कुमारी, रामनारायण, अमित कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार मंडल, शंकर मिश्रा, राजीव कुमार, वशिष्ठ शुक्ला, एजाज अहमद सहित कई आवास कर्मियों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें