Madhubani News : पारा पहुंचा 38 डिग्री सेल्सियस के पार, कड़ी धूप ने बढ़ाई परेशानी
सावन महीने में लोगों को बारिश का इंतजार रहता है.
By GAJENDRA KUMAR | July 24, 2025 10:10 PM
मधुबनी.
सावन महीने में लोगों को बारिश का इंतजार रहता है. वहीं, इस समय तापमान का पारा 38 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 39.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. आलम यह है कि गुरुवार को शहर से लेकर एनएच पर जहां हर समय जाम व लंबी दूरी के वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, वहां भी विरान दिखा. एनएच पर इक्के-दुक्के वाहन गुजरता नजर आया रहा. गर्मी से परेशान मजदूर भी कुछ देर काम करने के बाद गर्मी से बचने के लिए छांव तलाशते रहे. भीषण गर्मी में डायरिया व डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो गया है. मॉडल सदर अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में वायरल फीवर एवं डायरिया के 8 बच्चे को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. चाइल्ड वार्ड की प्रभारी जीएनएम पूजा ने कहा कि चाइल्ड वार्ड में प्रतिदिन फीवर एवं डायरिया के 5 से 7 बच्चे को भर्ती कर इलाज किया जाता है. वहीं, इमरजेंसी में भी डायरिया के मरीज आ रहे हैं.
भीषण गर्मी से निजात के लिए विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .