Madhubani : सरिसब पाही में मिथिला आम महोत्सव का आयोजन

मिथिला आम महोत्सव मांगों फेस्टिवल का आयोजन सर गंगानाथ झा वाचनालय सरिसब पाही के प्रांगण में किया गया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 16, 2025 6:07 PM
an image

मधुबनी . मिथिला आम महोत्सव मांगों फेस्टिवल का आयोजन सर गंगानाथ झा वाचनालय सरिसब पाही के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के सक्रिय संयोजक मदन झा ने किया. महोत्सव में आम प्रेमियों और स्थानीय जनता की भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम अयाची नगर युवा फाउंडेशन के बैनर तले ग्रामीणों के सहयोग से हुई. विशेष आयोजन में 150 से भी अधिक किस्मों के आमों को प्रदर्शित किया गया. जिनमें दुर्लभ और पारंपरिक प्रजाति के आम भी शामिल थीं. आम की इस विविधता ने दर्शकों को न केवल आनंदित किया. बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक और कृषि विरासत की झलक प्रस्तुत की. महोत्सव को रोचक बनाने के लिए कई आकर्षक गति विधि आयोजित की गईं. बच्चों और युवाओं के लिए आम चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने आम से जुड़े रंग-बिरंगे चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. साथ ही आम खाओ प्रतियोगिता भी हुई. जिसमें प्रतिभागियों ने समय सीमा में अधिकतम आम खाने की चुनौती को बड़े उत्साह से स्वीकार किया. यह आयोजन न केवल आम के प्रति लोगों की रुचि को उजागर करता है बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक एकता और पारंपरिक कृषि उपज को भी बढ़ावा देता है. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रागनी कुमारी, द्वितीय रूपा और तीसरा स्थान पर तन्नू प्रिया रही. वही आम खाओ प्रतियोगिता में 5 मिनट् में ईशान कुमार 32 आम खाकर प्रथम स्थान पर रहे जबकि राजेश मंडल 25 आम खाकर सेकेंड और हर्ष नाथ झा 22 आम खाकर तीसरे स्थान पर रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकाश झा, विशिष्ट अतिथि विधायक समीर महासेठ, सविता झा खान, दिलीप मिश्र, संजय झा सहित कई लोगों ने भाग लिया. मंच संचालन अमल कुमार झा ने किया

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version