मधुबनी. मिथिला राज्य निर्माण को गति देने के उद्देश्य से दो दिवसीय मिथिला समागम का आयोजन होगा. यह दरभंगा के सीतायन पैलेस में 26 एवं 27 जुलाइ को होगा. जिसमें मिथिला राज्य आंदोलन से जुड़े सभी लोगों के जुटने की संभावना है. इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य एवं मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने दी. बताया कि यह समागम मिथिला राज्य निर्माण आंदोलन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. इसमें मिथिला क्षेत्र व प्रवासी सजग मैथिलों की सहभागिता सुनिश्चित की गयी है. समागम में दर्जनों प्रबुद्ध लोगों के उपस्थित होने की संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मिथिला राज्य निर्माण की दिशा को तीव्रता प्रदान करने के लिये विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया जायेगा. मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास के लिए मिथिला राज्य निर्माण की आवश्यकता को जरूरी मानते हुए आयोजन समिति के मनोज झा ने बताया कि इससे मिथिला क्षेत्र की सनातनी पहचान को मजबूती मिलेगी. समागम में सेमिनार, गोष्ठी, आंदोलन विमर्श व कविता पाठ आदि शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें