Madhubani : समस्तीपुर मंडल व मिथिला को मिलेगी पूर्वी भारत का पहला नमो भारत ट्रेन

आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

By DIGVIJAY SINGH | April 21, 2025 9:52 PM
an image

डीआरएम ने मधुबनी व जयनगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण Madhubani : मधुबनी . आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने मंडल के वरीय पदाधिकारियों के साथ मधुबनी एवं जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि समस्तीपुर मंडल और मिथिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी भारत का पहला नमो भारत ट्रेन की सौगात देंगे. उन्होंने कि जयनगर-दरभंगा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर 24 अप्रैल को भारी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी सहित रेलवे के स्पेशल पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. पूर्वी भारत का पहला नमो भारत ट्रेन डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल एवं मिथिला के लिए यह एक गौरव का क्षण है. अब इस क्षेत्र को देश की तीसरी और पूर्वी भारत की पहली नमो भारत ट्रेन के रूप में एक विशेष उपहार मिलने जा रहा है. यह अत्याधुनिक ट्रेन न केवल इस क्षेत्र की राजधानी पटना से कनेक्टिविटी को नई गति देगी बल्कि यात्रियों को एक सुविधाजनक, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेगी. मुख्य विशेषताएं जो नमो भारत ट्रेन को बनाती हैं विशेष उच्च गति और कुशल संचालन नमो भारत ट्रेन की अधिकतम परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है लंबी दूरी को बहुत कम समय में तय कर सकती है आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव यात्रियों के लिए हल्के व गद्देदार सीटें ऑटोमैटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे, और ””””””””कवच”””””””” टक्कर रोधी प्रणाली आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत सुविधाएं एल्यूमीनियम लगेज रैक व एलसीडी डिस्प्ले सूचना प्रणाली मोबाइल चार्जिंग सॉकेट व डिफ्यूज एलईडी लाइटिंग एवं वातानुकूलित कोच आसान आवागमन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version