Madhubani : मोबाइल दुकान से करीब एक लाख नकदी सहित बीस लाख के मोबाइल की चोरी

राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी बाजार स्थित एक मोबाईल दुकान से बीते मंगलवार की रात भीषण चोरी हुई है.

By RANJEET THAKUR | July 30, 2025 9:14 PM
an image

रामपट्टी .राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी बाजार स्थित एक मोबाईल दुकान से बीते मंगलवार की रात भीषण चोरी हुई है. चोर ने नकद राशि सहित करीब बीस लाख रुपये के विभिन्न कंपनी के कीमती मोबाईल की चोरी कर लिया है. इस मामले की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर जांच किया है. जानकारी के अनुसार बाजार स्थित नितिन मोबाइल दुकान के संचालक हर दिन की तरह ही रात में दुकान को बंद कर अपने घर गया. बुधवार की सुबह स्थानीय एक व्यक्ति ने दुकानदार को चोरी होने की जानकारी दिया. सूचना मिलते ही वह दुकान पर आये. जब वह दुकान पर आये तो दुकान का दीवाल कटा देखा. दुकान से सभी कीमती मोबाईल भी चोरी हेा गया था. दुकानदार नितीन कुमार ने बताया कि करीब एक लाख रुपये भी दुकान में रखा था. दुकान का दीवाल काटकर चोर प्रवेश किया. दुकानदार ने तत्काल इस बात की जानकारी थाना पुलिस को दिया. पुलिस ने दुकान की व्यापक तौर पर जांच की है. चोरी की खबर सुनते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. दुकानदार ने बताया है कि चोरों ने दीवाल काटकर दुकान में प्रवेश कर किया और मोबाइल सहित नकद की चोरी कर लिया. दुकानदार नीतिन ने बताया की चोर ने बगल से दीबाल काट कर भीतर आकर सभी सामान ले गया है. चोर का एक गमछा छूटा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version