भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुआ मोहम्मद ताहिर, बैग से मिला सामान देख SSB जवान रह गए हैरान, गुप्त सूचना पर हुई थी कार्रवाई
Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है.
By Paritosh Shahi | March 3, 2025 12:12 PM
Madhubani News: बिहार के मधुबनी में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने जाली नोटों की तस्करी करते एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान मोहम्मद ताहिर (56) के रूप में हुई है. वह मधुबनी के जयनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सशस्त्र सीमा बल ने मोहम्मद ताहिर के पास से जब्त सामान को बासोपट्टी थाने में जमा कर दिया है. इस कार्रवाई को लेकर कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि यह गिरफ्तारी एसएसबी की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दिखाती है. उन्होंने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए जाली नोटों की तस्करी बड़ा खतरा है. सशस्त्र सीमा बल की कोशिश है किऐसी हर गतिविधि पर लगाम लगाई जाये.
क्या-क्या बरामद हुआ
कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बीओपी जानकी नगर के पास से मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार किया. इसके पास से जाली भारतीय और नेपाली नोट, बाइक, मोबाइल और अन्य सामान मिला है. विवेक ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीओपी जानकी नगर के पास सरिता गाछी में विशेष गश्त लगाई गई थी. इसी दौरान जवानों को तभी भारतीय सीमा में करीब 20 मीटर अंदर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. उसे रोक कर जब तलाशी ली गई तो पास से जाली नोट और अन्य सामान मिला.
कितने का जाली नोट मिला
कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि तस्कर मोहम्मद ताहिर के पास से सौ के 138 नोट मिले. इसके अलावा 500 रुपये के 13 जाली नेपाली नोट भी मिले. मोहम्मद ताहिर के पास से BR-32S 3105 नंबर की एक बाइक, एक मोबाइल फोन जिसमें दो सिम कार्ड थे, दो अंगूठियां, एक घड़ी और 770 रुपये की असली भारतीय मुद्रा भी बरामद हुई. विवेक ओझा ने आगे बताया कि हमारी टीम सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहती है और आगे भी इसी तरह मुस्तैद का रहेगी. सशस्त्र सीमा बल के जवानों की इस सफलता से भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी करने वालों में खौफ पैदा होगा.
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .