बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित सलहेस गहबर स्थान के प्रांगण में संत शिरोमणि कबीर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलन, भजन, प्रवचन के साथ लगभग तीन हजार लोगो का महाभंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आत्म ज्ञानी संतो ने अपने अमृत वाणी-बचनों से श्रद्धालुओं को जीवन जीने की कला से आत्मबोध कराया. कबीर के आदर्शों से ही समाज को एकीकृत किया जा सकता है. जीवन में सम्मान के लिए मानव को नैतिक कार्य अपनाना चाहिए. संत जनों ने कबीर के उपदेशों को अपनाने की अपील की. वहीं सिमरी के सुधि जनों का विश्वास है की कबीर के विचार से हीं प्रखंड के सभी तरह के सामाजिक एवं प्रशासनिक बुराई का अंत होगा. स्थानीय सरपंच हीरालाल यादव, संत बिंदेश्वर दास सहित कई प्रबुद्ध जनों ने विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रकट किए. हिसार बोरहर कुटी के संत बिंदेश्वर दास ने कबीर के उपदेशों का भजन कीर्तन के माध्यम से सैकड़ो लोगो को प्रेरणा दी. कमलेंद्र कुमार कमलू, कोषाध्यक्ष पवन मिश्र, सचिव संत रामू साह के अलावे रामचंद्र चौपाल, छितन दास, फेकन दास, महेंद्र दास, पलटू दास, राजू चौपाल, जगेश्वर साह, रामबिलास पासवान, मनोज पासवान, भवेश यादव मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें