जयनगर. अनुमंडल अंतर्गत कोरहिया पंचायत के टेढ़ा निवासी और बासोपट्टी अंचल कार्यालय में पदस्थापित होम गार्ड जवान अरविंद कुमार यादव ( 50) की मंगलवार की सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार यादव की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब था. मंगलवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. परिजन उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही अरविंद कुमार यादव का निधन हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी पत्नी, बच्चे और वृद्ध माता-पिता सदमे में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें