मधुबनी में वीआईपी प्रमुख ने कहा-हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है

मधुबनी में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कई राज्यों में निषादों को आरक्षण है लेकिन बिहार में नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास वोट की ताकत है, लेकिन हम उसे समझ नहीं पा रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | April 30, 2025 8:13 PM
feature

मधुबनी विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा कि हक मांगने से नहीं मिलता बल्कि छिनना पड़ता है. सहनी मधुबनी के अरेड के बलाइन में लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि भगवान भी कहते हैं कि कर्म करोगे तभी फल मिलेगा. इसलिए हमें कर्म से पीछे नहीं हटना है. स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाइए, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए.

मुकेश सहनी ने कहा कि आप अगर समाज में अगर सिर उठाकर जीना चाहते हैं तो शिक्षित होना जरूरी है. वीआईपी के प्रमुख ने कहा कि अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा, हमें लड़ाई लड़नी होगी. मैं पिछले कई सालों से निषाद समाज के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा हूं. आपके सामर्थन से ही हमारे पूर्वज पहले संघर्ष करते तो आज हमें आरक्षण मिल गया होता.

उन्होंने कहा कि आज कई राज्यों में निषादों को आरक्षण है लेकिन बिहार में नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास वोट की ताकत है, लेकिन हम उसे समझ नहीं पा रहे हैं. जब अपनी सरकार होगी तो हमें अधिकार भी मिल जाएगा. उन्होंने लोगों से अपनी सरकार बनाने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version