Madhubani News : हवन के साथ नवाह महायज्ञ का हुआ समापन

प्रखंड के अड़रिया ( रघुनंदनपुर ) गांव में बजरंगबली स्थान में स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को हवन के साथ नवाह संकीर्तन महायज्ञ का समापन हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 17, 2025 9:49 PM
an image

झंझारपुर. प्रखंड के अड़रिया ( रघुनंदनपुर ) गांव में बजरंगबली स्थान में स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को हवन के साथ नवाह संकीर्तन महायज्ञ का समापन हो गया. इस अवसर पर पंडित दयानंद ठाकुर उर्फ दयाकांत ठाकुर के संरक्षण में सात पंडितों क्रमशः नंद जी झा, बेचन झा, संतोष झा, कुमल कांत झा, सुधीर झा, ललित कांत ठाकुर एवं विश्वंभर झा ने हवन कुंड में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी. प्रति वर्ष इस स्थान पर नवाह संकीर्तन महायज्ञ का सफल आयोजन किया जाता है. बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने यहां पर पार्थिव शिवलिंग का पूजन शुरू कर दिया. जो आज तक जारी है. नवाह के समापन के मौके पर प्रसिद्ध गायक रामकृष्ण झा एवं चंदन झा के द्वारा कीर्तन भजन किया गया. नवाह के महामंत्र जय सीताराम सीताराम, सीताराम जय सीताराम के उद्घोष से पूरे इलाके का माहौल धार्मिक हो गया. ग्रामीण सागर झा की ओर से संध्या आरती प्रतिदिन की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version