मधुबनी. जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी के सभागार में 34 बिहार बटालियन एनसीसी मधुबनी द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कारगिल की लड़ाई को दर्शाते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायक वीडियो दिखाया गया. उसके बाद कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी फौज के छक्के छुड़ाने वाले 12 महार रेजीमेंट के अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर कृष्णकांत झा ने अपना युद्ध अनुभव कैडेटों के समक्ष प्रस्तुत किया. उनके साथ कारगिल के योद्धा कोर ऑफ सिग्नल्स के हवलदार एके चौधरी एवं एयरफोर्स के वारंट अफसर रह चुके संजीवन पांडेय भी उपस्थित थे. एनसीसी एलुमनाई एसोसिएशन के आजीवन सदस्य उदय कुमार झा ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नितिन झा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कर्नल जब फौज की ट्रेनिंग लेकर निकले तो लड़ाई शुरू हो चुकी थी और तत्कालीन लेफ्टिनेंट नितिन झा को 16 राजपूताना राइफल्स में कमीशंड अफसर बनाकर सीधे कारगिल की लड़ाई में भेज दिया गया. मौके पर कैडेटों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. समूह गान कैडेट स्वाति, सोनी, सोनाक्षी, प्रियंबदा एवं उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. जबकि कैडेट धरम कुमार ने एकल गान प्रस्तुत किया. इसी तरह कैडेट सोनाक्षी एवं सोनी भारती ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. अंत में कर्नल नितिन झा ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई में हमने ठान लिया था कि मरना हमें नहीं है, हमें तो जिंदा रहकर दुश्मन के फौजियों को मारना है. मंच संचालन कैडेट कुमकुम कुमारी एवं अन्नू राज ने किया. कार्यक्रम में एएनओ शशि कपूरजी, मो. शमशीर, एसएनके शर्मा, सूरज कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, रामलाल, राजकुमार, एसके मल्लिक, बीएचएम साजन तमांग, हवलदार मंगेश कुमार, लश्कर अशोक कुमार, सीनियर कैडेट अथर्व, शिवम, कुमकुम, प्रियंका, प्रतिभा, शिवानी सहित लगभग दो सौ कैडेट, बटालियन के कर्मी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं व शिक्षकों की उपस्थिति थे.
संबंधित खबर
और खबरें