Madhubani : जिले के एससी-एसटी टोले में खुलेंगे नये प्राथमिक विद्यालय

शिक्षा विभाग एससी-एसटी टोले के नामांकन पर विशेष रूप से जोर दे रही है.

By DIGVIJAY SINGH | April 22, 2025 9:56 PM
an image

Madhubani : मधुबनी . शिक्षा विभाग एससी-एसटी टोले के नामांकन पर विशेष रूप से जोर दे रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग आवश्यकता अनुसार स्कूल विहीन एससी-एसटी टोले में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में निर्देश दिया गया है कि एससी-एसटी टोले का एक भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहे. शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि यह भी आकलन कराएं कि इन टोले में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत मानक दूरी पर विद्यालय है कि नहीं. एससी-एसटी टोले में यदि एक किलोमीटर के दायरे में विद्यालय नहीं है तो वहां नया प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे. ताकि एक भी बच्चा विद्यालय दूर होने के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहे. उसे बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि जिले के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. विभागीय निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर स्कूल विहीन एसएसी-एसटी टोले को चिन्हित कर सूची भेजने को कहा गया है. ताकि समय से राज्य शिक्षा निदेशालय को स्कूल विहीन एससी-एसटी टोले की सूची भेजी जा सके. सूची मिलने पर विभाग ऐसे टोले में नए प्राथमिक विद्यालय खोलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version