मधुबनी. रामकृष्ण महाविद्यालय में प्रो. अशोक कुमार ने प्रधानाचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि वे महाविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता व प्रशासनिक दक्षता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर महाविद्यालय को राज्य स्तर पर एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने डॉ. अशोक कुमार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी. समारोह का समापन पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया. मौके पर डॉ. शशिभूषण कुमार, डॉ. मरगुब आलम, डॉ. मृणाल कुमार झा, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें