Madhubani News : शहर में अगस्त महीने से होगी नयी व्यवस्था से सफाई का काम

गुरुवार को नगर निगम के मेयर के कार्यालय कक्ष में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | July 24, 2025 10:06 PM
an image

मधुबनी. गुरुवार को नगर निगम के मेयर के कार्यालय कक्ष में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई. इसमें मेयर अरुण राय, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, सदस्य सुलेखा देवी, विभा देवी, कैलाश सहनी, मो.जमील अंसारी, अरुण कुमार, आशीष कुमार झा, निराला देवी, प्रधान सहायक उदय झा व सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता मौजूद थे. एकल मुद्दे पर आयोजित इस बैठक में 31 जुलाई को समाप्त हो रहे सफाई एजेंसी के कार्यकाल के बाद शहर में होने वाले सफाई कार्य के लिए विमर्श किया गया.

सदस्यों ने बताया कि सफाई एजेंसी को कार्य प्रणाली में सुधार लाए जाने के लिए मेयर व नगर आयुक्त की ओर से समय-समय पर निर्देश दिया जाता रहा है. बावजूद एजेंसी की ओर से मनमाने ढंग से कार्य किया जाता रहा है. समाचार पत्रों में भी नियमित रूप से शहर की साफ-सफाई से संबंधित खबर छपती रही है. लेकिन एजेंसी की ओर से त्रुटियों में सुधार के लिए कभी भी प्रयास नहीं किया गया. यहां तक कि एजेंसी की ओर से की जाने वाली त्रुटिपूर्ण कार्य के लिए समय-समय पर दंड स्वरूप राशि की भी कटौती की जाती रही है. बावजूद एजेंसी के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सशक्त स्थाई समिति के पारित प्रस्ताव पर एजेंसी ने शपथ पत्र के माध्यम से दोबारा गलती नहीं होने व भूल सुधारे जाने के लिए एक अवसर दिए जाने का अनुरोध किया था. इसके आलोक में एजेंसी को अवसर दिया गया. लेकिन एजेंसी के कार्यशैली में किसी भी प्रकार की सुधार नहीं हुई. यहां तक कि सफाई मजदूरों ईपीएफ एवं ईएसआई राशि के अंशदान को जमा कराने में भी लगातार गड़बड़ी की गई. जिसके लिए निगम कार्यालय की ओर से एजेंसी को नोटिस भी जारी किया गया है.

कैनाल सफाई में बरती गयी उदासीनता

नागरिकों को नहीं होगी परेशानीमेयर अरुण राय ने बताया कि नागरिकों के हितों को देखते हुए सफाई जैसे मुद्दे पर किसी भी प्रकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. वर्तमान कार्यरत एजेंसी का 31 जुलाई को कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके बाद इसके लिए नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़े इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. 1 अगस्त से नई व्यवस्था के तहत निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य निष्पादित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version