NIA Raid: महाराष्ट्र के 122 करोड़ घोटाले की जांच बिहार तक पहुंची, NIA की मधुबनी में छापेमारी से हड़कंप

NIA Raid: महाराष्ट्र के 122 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच अब बिहार तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मधुबनी जिले में पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर छापेमारी की है.

By Abhinandan Pandey | March 28, 2025 9:05 AM
an image

NIA Raid: महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच अब बिहार तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को मधुबनी जिले में डिजिटल दुनिया इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर छापेमारी की. यह शोरूम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम का बताया जा रहा है.

शोरूम मैनेजर से पूछताछ, लैपटॉप जब्त

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान NIA को शोरूम में मैनेजर मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. टीम ने कार्यालय से एक लैपटॉप भी जब्त किया है, जिससे घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिलने की संभावना है.

बिहार के अन्य ठिकानों पर भी जांच जारी

NIA को शक है कि जावेद आजम के बिहार में कई अन्य ठिकाने भी हो सकते हैं, जहां से घोटाले से जुड़े दस्तावेज बरामद किए जा सकते हैं. एजेंसी मैनेजर और मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है ताकि अन्य ठिकानों का सुराग मिल सके.

जिले में मचा हड़कंप, NIA की टीम अब भी सक्रिय

NIA की इस कार्रवाई से मधुबनी जिले में खलबली मची हुई है. जिला मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जांच एजेंसी की टीम अब भी जिले में मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है. माना जा रहा है कि घोटाले से जुड़े और भी ठिकानों पर छापेमारी हो सकती है.

Also Read: चुनाव से पहले मनीष कश्यप ने BJP छोड़ने का किया फैसला, यूट्यूबर ने बताई ये बड़ी वजह

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version