झंझारपुर. पंचायत उपचुनाव 2025 को शनिवार से प्रखंड में नामांकन शुरू हो गया. नामांकन के प्रथम दिन किसी ने नामजदगी के पर्चे नही भरे गए. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिलाषा पाठक ने बताया कि प्रखंड के पांच पंचायत में कचहरी पंच का चुनाव होना है. जिसमें लोहना दक्षिण पंचायत के वार्ड 6, रैयाम पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6, नरुआर पंचायत के वार्ड 9, बलनी मेहथ पंचायत के वार्ड 4 और नवानी पंचायत के वार्ड 4 में पद रिक्त है. उन्होंने बताया कि नामांकन शनिवार से शुरु होकर 20 जून तक चलेगा. स्कू्टनी 21 से 23 जून तक, नाम वापसी 24 से 25 जून तक, चुनाव चिन्ह का आवंटन 26 जून को किया जाएगा. 9 जुलाई को मतदान होगा. जबकि मतों की गिनती 11 जुलाई को संपन्न की जाएगी. पंचायत उपचुनाव 2025 को शनिवार से प्रखंड में नामांकन शुरू हो गया. नामांकन के प्रथम दिन किसी ने नामजदगी के पर्चे नही भरे गए. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिलाषा पाठक ने बताया कि प्रखंड के पांच पंचायत में कचहरी पंच का चुनाव होना है. जिसमें लोहना दक्षिण पंचायत के वार्ड 6, रैयाम पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6, नरुआर पंचायत के वार्ड 9, बलनी मेहथ पंचायत के वार्ड 4 और नवानी पंचायत के वार्ड 4 में पद रिक्त है. उन्होंने बताया कि नामांकन शनिवार से शुरु होकर 20 जून तक चलेगा. स्कू्टनी 21 से 23 जून तक, नाम वापसी 24 से 25 जून तक, चुनाव चिन्ह का आवंटन 26 जून को किया जाएगा. 9 जुलाई को मतदान होगा. जबकि मतों की गिनती 11 जुलाई को संपन्न की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें