मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरू है. पहले दिन से ही अधिवक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. उम्मीदवार नामांकन से पूर्व ही अपने पक्ष में माहौल बनाने की कवायद शुरू कर दी है. दूसरे दिन तक कई संभावित उम्मीदवार बार-बार अधिवक्ता भवन, न्यायालय परिसर व चेंबरों का दौरा किया. कुछ अधिवक्ता खुलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर नामांकन करा चुके हैं. वहीं, कुछ अभी भी अपने पक्ष में समर्थन जुटाने व समीकरण साधने में लगे हुए हैं. संभावित प्रत्याशियों के व्यक्तिगत संपर्क व पुराने सहयोगियों से मुलाकात का सिलसिला भी तेज है. संघ परिसर में जगह-जगह अधिवक्ताओं के छोटे समूहों में चुनाव के लिए चर्चाएं हो रही हैं. इसके लिए नामांकन करा चुके प्रत्याशी व संभावित प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं, युवा अधिवक्ताओं को जोड़ने की रणनीति भी अपनायी जा रही है. नामांकन प्रक्रिया 17 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. मतदान 25 जुलाई को निर्धारित है, ऐसे में आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार और तेज होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें