Madhubani :आंधी- बारिश से आमजनजीवन अस्त-व्यस्त

बारिश होने से जिला मुख्यालय के मोहल्ले और मुख्य सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | April 28, 2025 10:26 PM
feature

Madhubani : मधुबनी . मौसम की मेहरबानी से बीते रविवार रात तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने से जिला मुख्यालय के मोहल्ले और मुख्य सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. जल निकासी के लिए पूर्व में बनाये कैनाल व नाला जाम रहने से कई मोहल्ले के लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्थित यह है कि शहर की कई सड़कों पर घुटना भर पानी लगा हुआ है. वहीं शहर कई अन्य सड़कें कीचड़मय हो जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है. मानसून पूर्व हुई बारिश ने नगर निगम की नाला व कैनालों की सफाई के दावे की पोल खोल दी है. वहीं शहर की कई मुख्य सड़कों पर जलजमाव के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. नगर निगम क्षेत्र के आदर्श नगर, विनोदानंद कॉलोनी, गौशाला मोहल्ला, नोनिया टोल, हनुमान बाग, मंगरौनी, धोबिया टोली, भौआड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, प्रगति नगर सहित कई अन्य मोहल्ले में जल जमाव से आमजनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खासकर शहर के बीएन झा कॉलोनी में जल जमाव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. कई बच्चे घुटने भर पानी से होकर स्कूल जाते दिखे. बच्चे डरे सहमे लग रहे थे. कई बच्चे जल जमाव के कारण स्कूल नहीं जा सके. बीएन झा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी सुनील चंद्र मिश्रा ने कहा कि बिन मौसम की बरसात से कॉलोनी की सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने के साथ लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. प्रो. शैलेंद्र कुमार झा कक्कू ने कहा कि नगर निगम ने राज कैनाल की सफाई नहीं की है. इसके कारण कॉलोनी में जल जमाव की स्थित उत्पन्न हो गयी है. नगर निगम यदि राज कैनाल से गाद की सफाई नहीं करायेगी, तो बरसात के मौसम में आधे शहर के घरों में बारिश का घुस जाएगा. गौशाला मोहल्ला के मनोज कुमार झा ने कहा कि गौशाला मोहल्ला के चारों ओर जल जमाव व कीचड़ से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मोहल्ला से जल निकासी के स्रोत को ही बंद कर दिया गया है. वहीं गांधी चौक से सूड़ी स्कूल जाने वाली मुख्य सड़क व पुराने बस स्टैंड से सुमंता होटल जाने वाली सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाने से स्थिति नारकीय हो गयी है. पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल ने कहा कि शहर की आधी आबादी का पानी राज कैनाल होते हुए रेलवे स्टेशन परिसर से निकलता है. जिसमें प्रतिदिन कचरा फेंका जाता है. नगर निगम के अधिकारियों को कईबार आवेदन देकर नाले की सफाई के लिए मैन्युअल लेबर उपलब्ध कराने की मांग की गयी. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिसके कारण बीएन झा कॉलोनी, गौशाला मोहल्ला, बाबू साहब चौक की ओर जाने वाली पानी का बहाव बंद है. इसी तरह शहर के धोबी टोला, पुराने बस स्टैंड से सूड़ी स्कूल जाने वाली सड़क, प्रगति नगर, स्टेडियम रोड महिला कॉलेज रोड में जलजमाव से वहां रहने वाले लोग व दुकानदार परेशान हैं. नगर निगम के आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि शहर के कैनाल व नाले की सफाई का काम शुरू हो गया है. पहले किंग्स कैनाल की सफाई शुरू की गयी है. इसके बाद राज कैनाल की सफाई होगी. अन्य छोटे एवं बड़े नाले की सफाई का भी रोस्टर बनाया गया है. जहां मैन्युअल लेबर से सफाई करायी जा रही है. शीघ्र ही शहर के लोगों को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version