Madhubani News : सात साल पूर्व लगा नल जल, पर नहीं टपका एक बूंद भी पानी

पिछले कई साल से सामान्य से कम वर्षा होने के कारण भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है. लोगों को पानी के लिए परेशानी बढ़ गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | June 10, 2025 9:54 PM
an image

मधुबनी.

पिछले कई साल से सामान्य से कम वर्षा होने के कारण भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है. लोगों को पानी के लिए परेशानी बढ़ गयी है. नगर निगम की तरफ से नलजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जनता को पानी के लिए बहुत परेशानी हो गयी है. वार्ड 29 में 3542 लोगो को पानी के लिए नगर निगम के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे लोग परेशान हैं.

2018 में नलजल को लेकर लगा पाइप

कई बार दिया गया प्रस्ताव

वार्ड पार्षद रिंकी देवी बताती हैं कि नलजल के लिए कई बार प्रस्ताव भी दिया गया. लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है. चापाकल भी पानी नहीं दे रहा है. हम खुद ही बाजार से पानी खरीद कर पी रहे है. जलमीनार के लिए जगह का चयन कर के भी दे दिया गया है. लेकिन कोई संवेदक बहाल नहीं किया गया है. नोनिया टोल, खादी भंडार रोड व हनुमान बाग कॉलोनी में जलमीनार लगाने के लिए प्रस्ताव दिए है.

क्या कहते हैं आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version