बेनीपट्टी. प्रखंड के नगवास पंचायत में 25 जुलाई को होनेवाली पैक्स चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ हो गई. पहले दिन शनिवार को अध्यक्ष पद के लिये 3 और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 13 समेत कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में सोनू कुमार सिंह, राम किशोर ठाकुर और भरत कुमार सिंह शामिल हैं. वहीं सदस्य पद के लिये कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रखंड कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा को नामांकन काउंटर बनाया गया है. आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि 12 से 14 जुलाई नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 15 व 16 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 18 को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटित कराया जायेगा. ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 जुलाई को मतदान और उसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कराई जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें