Madhubani News : कबीर जयंती के अवसर पर कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन

विहान कंसल्टेंसी सुंदर नगर मधुबनी के सभागार में दो सत्रों में कबीर को समर्पित साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 12, 2025 9:44 PM
an image

मधुबनी. राष्ट्रीय कवि संगम व हिंदी साहित्य समिति, मधुबनी के तत्वाधान में कबीर जयंती के पावन अवसर विहान कंसल्टेंसी सुंदर नगर मधुबनी के सभागार में दो सत्रों में कबीर को समर्पित साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रथम सत्र में वर्तमान में कबीर की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी एवं द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रो. लाल बाबू साह व संचालन कवयित्री अनुपम झा ने किया. विचार गोष्ठी का विषय प्रवेश हिंदी साहित्य समिति के संयोजक यायावर कवि पंकज सत्यम ने किया. उन्होंने वर्तमान में कबीर दास की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि कबीर निर्गुण भक्ति के महान उपासक थे जो सभी धर्मों के लोगों के लिए प्रासंगिक है. वेदानंद साह ने कहा कि उनका अनुभव बहुत विस्तृत था और रूढ़िवादी तथा दीर्घ समाज के लिए उन्होंने सकारात्मक चेतना को जागृत किया. राजेश पांडेय ने कहा कि कबीर दास और तुलसीदास समकालीन थे. जिन्होंने प्रेम को सबसे ऊपर रखा. प्रभाष कुमार मिश्रा ने कहा कि कबीर दास आध्यात्म और समाज सुधार के लिए समन्वित रूप प्रयास किया. डॉ. विनय विश्व बंधु ने कहा कि कबीर दास ने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए सार्थक प्रयास किया. वहीं, प्रो. लाल बाबू साह ने कहा कि कबीर राम में निराकार ब्रह्म को देखते थे. विचार गोष्ठी के उपरांत कवि गोष्ठी की शुरुआत अनुपम झा के सस्वर सरस्वती वंदना ऊं श्वेतांबरी माता जगत वीणापाणिनी, सृष्टि के कण-कण में माता तेरी वाणी गूंजती रही. दूसरी प्रस्तुति उड़ती हूं मगन हो मस्त गगन दिखती खिलती मधुबन उपवन सभी को आत्ममुग्ध कर दिया. सुभाष चंद्र झा ””””सिनेही, पंकज सत्यम ””””महफिलों में वो बेमन ही सही मुस्कुराता तो है ने लोगों के समक्ष आज की छवि को सामने लाकर रख दिया. डॉ. विनय विश्व बंधु, डॉ. शुभ कुमार वर्णवाल सरल-तरल जल का स्वभाव जल निर्मलता खान प्यासे को मन तृप्त करे जल जीवन है प्राण सबको पानी के महत्व की ओर ध्यान आकृष्ट किया. अध्यक्ष प्रो. लाल बाबू साह ने कहा कबीर के योगदानों को हम सभी को याद रखकर समाज में एकता और प्रेम को स्थापित करना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन ज्योति कुमारी ने की. राज्य सभा सांसद श्रीमती धर्मशीला गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजना की बातें कही. इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, देवेंद्र यादव, शेखर सुमन दीपक, बरुण कुमार लाल दास, रंधीर ठाकुर प्रतिमा रंजन, आदित्य झा, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version