Madhubani News : जीएनएम स्कूल में एक शिक्षक के सहारे हो रही 160 छात्राओं की पढ़ाई
जिले के रामपट्टी स्थित जीएनएम स्कूल में एक शिक्षक के सहारे 160 छात्राओं का पठन-पाठन कार्य संचालित किया जा रहा है.
By GAJENDRA KUMAR | July 26, 2025 10:18 PM
मधुबनी.
जिले के रामपट्टी स्थित जीएनएम स्कूल में एक शिक्षक के सहारे 160 छात्राओं का पठन-पाठन कार्य संचालित किया जा रहा है. ऐसे में सहज ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आकलन लगाया जा सकता है. ऐसे में नर्सिंग के इन छात्राओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सहज ही आकलन किया जा सकता है. जानकारों की मानें तो आइएनसी गाइडलाइन के अनुसार प्रति 10 छात्राओं के लिए एक शिक्षक अनिवार्य है. जबकि जीएनएम स्कूल में 160 छात्राओं के लिए एक ट्यूटर पदस्थापित हैं. जीएनएम स्कूल से क्लीनिकल ट्रेनिंग के लिए प्रति दिन सदर अस्पताल आती है.
मूलभूत सुविधाओं का भी है अभाव
एक ट्यूटर के सहारे 160 छात्राओं का वर्ग संचालन :
जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल में 1 ट्युटर के सहारे 160 छात्राओं का शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता का सहज ही आकलन लगाया जा सकता है. आइएनसी गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक 10 छात्राओं पर एक शिक्षक अनिवार्य है. ऐसे में जीएनएम स्कूल में राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्राओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व प्रशिक्षण पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है. जबकि सरकार द्वारा सात निश्चय योजना के तहत जिले के झंझारपुर, बेनीपट्टी, जयनगर फुलपरास में एएनएम स्कूल व राजनगर के रामपट्टी में जीएनएम स्कूल का निर्माण किया गया था. छात्राओं के शिक्षण के लिए 1 ट्यूटर व एक प्रिंसिपल पदस्थापित है. इसमें मुकेश कुमार ट्यूटर व स्मिता कुमारी प्रभारी प्रिंसिपल थी. प्रिंसिपल के स्थानांतरण कै बद अप्रैल 2024 से यह पद अब रिक्त हैं. ऐसे में इन छात्राओं के वर्ग संचालन की जिम्मेवारी 1 ट्यूटर पर ही है. ऐसे में पढ़ाई की गुणवत्ता का आकलन सहज ही लगाया जा सकता है. इस संबंध में ट्यूटर मुकेश कुमार ने कहा कि तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य द्वारा जीएनएम स्कूल की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तरीय पदाधिकारी को पत्राचार किया गया था. अभी हाल ही में बीएमएसआईसीएल द्वारा छात्राओं के प्रैक्टिकल के लिए लैब में विभिन्न उपकरणों का की आपूर्ति की गई है. उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों में बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्राओं को दी जा रही है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि विभागीय स्तर पर जीएनएम स्कूल में ट्यूटर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .