लखनौर. प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में पंच पद के लिए हो रहे उप निर्वाचन में नामांकन के अंतिम दिन तक तीन ही अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. दीप पूर्वी पंचायत के वार्ड 4, दीप पश्चिमी पंचायत के वार्ड 8 तथा गंगापुर पंचायत के वार्ड 3 में पंच पद के लिए चुनाव होना है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश्वर राम ने बताया कि नाम निर्देशन की प्रक्रिया के अंतिम दिन तीन अभ्यर्थियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 जून से 23 जून तक की जाएगी. उम्मीदवारों को 24 जून से 25 जून तक नाम वापस लेने का अवसर दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें