बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बरहा में अध्यनरत छात्र को पाठ्य पुस्तक का उठाव व पुस्तक वितरण नहीं किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण की मांग किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी ने अपने पत्र में कहा है कि पाठ्यपुस्तक एवं वितरण कार्य नहीं करने के कारण बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित करने एवं स्वेच्छाचारिता के कारण विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित करने के आरोप में स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है. विभिन्न आरोप प्रमाणित होने के कारण तत्काल प्रभाव से एचएम का वेतन स्थगित करते हुए प्रभारी अध्यापक के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है.साथ ही वरीय शिक्षक को पत्र निर्गत के 24 घंटे के अंदर विद्यालय प्रधान का प्रभार सौंपते हुए अपना स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें

