बेनीपट्टी. प्रखंड की शाहपुर पंचायत के पीडीएस विक्रेता बसंत सिंह के पीडीएस गोदाम के जांच के लिये एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने हरलाखी एमओ प्राणनाथ मुन्ना को निर्देश दिया है. मामला बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के पीडीएस विक्रेता बसंत सिंह को टैग हुए उसी पंचायत के दिवंगत पीडीएस विक्रेता स्व. पितांबर झा के पीडीएस दूकान के खाद्यान वितरण में गड़बड़ी को लेकर है. इस संबंध में शिवनगर गांव निवासी पशुपतिनाथ झा ने एसडीएम को आवेदन देकर इस मामले की जांच की गुहार लगायी है. एसडीएम को दिये गये आवेदन पत्र में शिकायत कर्ता ने उल्लेख किया था कि दिवंगत पीडीएस विक्रेता के टैग हुए पीडीएस दूकान के खाद्यान्न का वितरण उनके निधन हो जाने के बाद भी डीलर बसंत सिंह की मिलीभगत से दिवंगत पीडीएस विक्रेता के पुत्र दीपक कुमार झा मंटू द्वारा उनके ही पूर्व के पीडीएस दुकान पर हो रहा है. जबकि दिवंगत डीलर के कोटे का अनाज व पौश मशीन भी पीडीएस विक्रेता को उपलब्ध करा लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया था. दिवंगत डीलर के पीडीएस दुकान का शाहपुर गांव के डीलर बसंत सिंह की दुकान में टैग होने के बाद डीलर व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से दिवंगत डीलर के गांव के ही एक अन्य व्यक्ति रोहित कुमार झा को उत्तराधिकारी बना दिया गया है. जबकि प्रावधान के अनुसार कोई भी डीलर अपने पारिवारिक सदस्यों को ही उत्तराधिकारी बना सकता है. आवेदन के आलोक में एसडीएम ने पत्र जारी कर हरलाखी एमओ को मामले की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. साथ ही जांच प्रक्रिया पूरी होने तक डीलर द्वारा दिवंगत डीलर के कोटे के खाद्यान्न वितरण पर रोक लगा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें