झंझारपुर. मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विशेष उद्यानिकी (गार्डनिंग) एवं पौधा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को हरित बनाना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा छात्रों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना था. कार्यक्रम की संयोजकता का दायित्व डॉ. बिमलेश कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक), डॉ. दिव्यांशु शेखर (सहायक प्राध्यापक) एवं गौरी शंकर ठाकुर (सहायक प्राध्यापक) द्वारा निभाया गया. इस आयोजन में बी. एड. एवं डी. एल. एड. सत्र 2024–26 के विद्यार्थियों ने सक्रिय रुप से भाग लिया. विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जिनमें औषधीय, सजावटी एवं छायादार वृक्ष शामिल थे. साथ ही उन्हें पौधों की देखभाल, खाद, पानी देने तथा रोग नियंत्रण संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई. कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने छात्रों को नियमित रुप से पौधों की देखभाल करने एवं हर साल ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
संबंधित खबर
और खबरें