झंझारपुर. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने अपने परिसर में “सामाजिक कल्याण में सरकार की भूमिका ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी शिक्षकों को समाज के विकास में सरकारी जिम्मेदारियों की जानकारी देना और उनकी समझ को गहरा करना था. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान द्वारा स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय और कल्याण सुनिश्चित करने में सरकारी पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. दिव्यांशु शेखर ने एक सूचनाप्रद प्रस्तुति दी. जिसमें विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और उनके कार्यान्वयन से जुड़ी चुनौतियों का विवरण प्रस्तुत किया. वक्ताओं में विकास कुमार सुमन, सुशील कुमार राय, रीना कुमारी शामिल थी. जिन्होंने सरकारी योजनाओं के व्यावहारिक पक्षों पर अपने विचार साझा किए. सना क़मर एवं सागर भगत ने विद्यार्थियों की ओर से विषय पर अपने विचार रखे और महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए. कार्यक्रम में गौरी शंकर ठाकुर, सहायक प्राध्यापक (फाइन आर्ट्स), द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में पंकज कुमार का सराहनीय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें