झंझारपुर. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ””जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा सह मेला”” का उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरुकता बढ़ाना और परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना है. इस मौके पर संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम, बीएमए, सीएचओ, जीएनएम, और एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. मेले के दौरान उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों को परिवार नियोजन की स्थाई और अस्थाई विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने ””””””””बास्केट ऑफ चॉइस”””””””” संसाधनों का वितरण भी किया, ताकि लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्प आसानी से उपलब्ध हो सकें.
संबंधित खबर
और खबरें