Madhubani : खुटौना . संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के दुर्गीपट्टी गांव के समीप एसएच 51 पर एक टेम्पो पर लदे आम के कैरेट में छुपाकर रखा शराब पुलिस ने बरामद की है. संध्या गश्ती पर निकले पुलिस बल को सूचना मिली कि एक टेम्पो में आम के कैरेट में शराब की खेप आ रही है. लिहाजा पुलिस ने उक्त स्थल पर नाका लगा दिया. घंटों इंतजार के बाद तेज रफ्तार से आ रहे एक टेम्पो को रुकने का इशारा किया. लेकिन दूर से ही पुलिस को देखकर टेम्पो चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की कड़ी बंदोबस्त से उनकी एक न चली और टेम्पो में बैठे सभी लोगों को पकड़ लिया. जांच करने पर आम के कैरेट के नीचे से शराब छुपाकर रखा था और उपर से अखबार के पन्नों से ढंक दिया गया था. जो दिखने में आम की खरीद बिक्री जैसा लग रहा था. शराब बरामद होते ही टेम्पो सहित शराब और तीनों तस्करों को थाना लाया गया. जहां गिनती करने पर सात सौ पचास बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई. पूछताछ करने पर तीनों तस्करों ने अपना अपना नाम अर्जुन सदाय, विजय सदाय तथा पुनित कुमार सदाय बताया गया है. तीनों तस्कर लदनियां थाना क्षेत्र के एकहरी वृंदावन गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्कर को शराबबंदी कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें