Madhubani News : मौसम का बदला मिजाज, कड़ी धूप से लोग बेहाल
पिछले एक सप्ताह से मौसम की आंख मिचौनी जारी है.
By GAJENDRA KUMAR | June 6, 2025 10:14 PM
मधुबनी.
पिछले एक सप्ताह से मौसम की आंख मिचौनी जारी है. कभी तेज हवा के थपेड़ों के साथ बारिश लोगों को भीषण गर्मी से राहत देती है, वहीं अगले दिन तापमान का पारा बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगता है. आलम यह है कि शुक्रवार को को पारा 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसा रही है. पिछले 5 दिनों के तापमान पर गौर करें तो सोमवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 34 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 30 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 36.2 डिग्री सेल्सियस व शुक्रवार को 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मौसम का मिजाज कुछ दिनों तक ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में आम आदमी की परेशानी बढ़ सकती है. गर्मी का आलम यह रहा कि सदर अस्पताल के ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर शुक्रवार को को ज 374 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. चिकित्सकों ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. भीषण गर्मी के कारण सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार एवं पेट दर्द से पीड़ित मरीजों का की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसमें सबसे अधिक मेल ओपीडी में सर्दी खांसी, बुखार, पेट दर्द, बीपी से पीड़ित 125 मरीज, स्त्री एवं प्रसूति रोग आईपीडी गायनिक 106, आर्थोपेडिक ओपीडी में 118, आई ओपीडी में 25, चाइल्ड ओपीडी में 30 व डेंटल ओपीडी में 15 मरीज शामिल थे. मेल ओपीडी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार झा ने कहा कि भीषण गर्मी व हीटवेव से कुछ सावधानी बरतकर अपने को सुरक्षित रखा जा सकता है. चिकित्सक ने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए अपने चिकित्सक व नजदीकी अस्पताल में जाना चाहिए. ताकि समय रहते बीमारी का पता लगाकर उसका सही इलाज किया जा सके.
374 मरीजों का काटा गया पर्ची
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .