Madhubani : लोगों ने जल निकासी के लिए की नाला की सफाई

अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत वार्ड तीन के ग्रामीणों ने पहल कर बंद नाला की साफ-सफाई की.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 23, 2025 5:34 PM
an image

अंधराठाढ़ी. बरसात के दौरान जल निकासी की समस्या को देखते हुए अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत वार्ड तीन के ग्रामीणों ने पहल कर बंद नाला की साफ-सफाई की. यह नाला अंधराठाढ़ी-गंधराईन मुख्य सड़क किनारे है. जिसमें मिट्टी व कचरा भरा था. इस दौरान लोगों ने नाला के उपर से ढक्कन हटा दिया. इसके बाद कुदाल से कचरा निकालकर फेंका. नजदीक के एक तालाब से मोटर से पानी नाले में देकर सफाई की. ग्रामीण मो. सलाउद्दीन, अरविंद यादव, रियासत राइन, निरूद्दीन, ऐहसान, अकबर, रामलोचन ने कहा कि आगामी बरसात को देखते हुए नाला की सफाई के जनप्रतिनिधि से कई बार कह चुके है. लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिये. लोगों ने पहल कर नाला की सफाई की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version