मधुबनी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की पीजी कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-26) की परीक्षा 29 जुलाई से शुरू होगी. परीक्षा विभाग ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. मधुबनी जिले में ग्रुप ए एवं बी के विषयों की परीक्षा जेएमडीपीएल कॉलेज केंद्र व ग्रुप सी एवं डी के विषयों की परीक्षा बीएम कॉलेज रहिका परीक्षा केंद्र पर होगी. पहली पाली सुबह 10 से एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. बताते चलने कि यह परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होने वाली थी. अपरिहार्य कारण से 28 जुलाई को होने वाली परीक्षा अब सात अगस्त को होगी. सात अगस्त को प्रथम पाली में ग्रूप ए एवं सी तथा द्वितीय पाली में ग्रुप बी एवं डी के सीसी-05 पत्र की परीक्षा होगी. 29 जुलाई को प्रथम पाली में ग्रूप ए एवं सी तथा द्वितीय पाली में ग्रूप बी एवं डी के सीसी-06 पत्र की परीक्षा होगी. इसी तरह 31 जुलाई को सीसी-07 पत्र, एक अगस्त को सीसी-08 पत्र व दो अगस्त को सीसी-09 पत्र की परीक्षा ली जाएगी. पांच अगस्त को प्रथम पाली में यौगिक साइंस व द्वितीय पाली में कंप्यूटर एंड आईटीसी पत्र की परीक्षा होगी. छह अगस्त को सभी विषयों के परीक्षार्थी एनवायरमेंटल लॉ एंड पॉलिसी पत्र की परीक्षा देंगे. परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए परीक्षा केंद्र जिलावार बनाये गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें