मधुबनी. बकाया बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए उपभोक्ता को साइबर फ्रॉड फोन कर ठगी करने लगे हैं. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि बिजली विभाग किसी भी उपभोक्ता को बिल जमा करने के लिए फोन नहीं करता है. स्मार्ट मीटर में राशि जमा करने के लिए विभाग का सुविधा एप है. इसी एप के लिंक पर अपना मीटर नंबर देकर राशि जमा कर सकते है. उपभोक्ता अमित कुमार ने कहा कि रात में एक नंबर से फोन आया फोन पर बताया गया कि आपका स्मार्ट मीटर की राशि खत्म हो गयी है. आप तत्काल जो लिंक भेज रहा हूं उसपर रिचार्ज करें. नहीं तो बिजली सेवा बंद कर दी जाएगी. उपभोक्ता ने कहा कि हम दो दिन पहले ही अपना मीटर रिचार्ज किए थे. उपभोक्ता नवल झा ने कहा कि मोबाइल पर फोन कर बताया गया कि आपका स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं कर रहे हैं. आप पर ओवर ड्यू हो गया है. तत्काल पांच सौ रुपये का रिचार्ज करें. नहीं तो बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी, लेकिन उस नंबर पर दोबारा फोन किए तो फोन नहीं लगा. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि बिजली विभाग रिचार्ज के लिए फोन नहीं करता है. अगर छुट्टी का दिन स्मार्ट मीटर में राशि खत्म होती है, तो अगले दिन तक लाइन चालू रहती है. उपभोक्ता के निबंधित मोबाइल पर रिचार्ज के लिए सूचना दी जाती है. उसके बाद भी उपभोक्ता अपना मीटर रिचार्ज नहीं करता है. लाइन काट दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें