Madhubani : नशीली दवाओं व मादक पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ शपथ

नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोध दिवस मनाया गया.

By RAMAN KUMAR MISHRA | June 26, 2025 4:50 PM
an image

व्यवहार न्यायालय परिसर बेनीपट्टी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस बेनीपट्टी . बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में गुरुवार को बेनीपट्टी स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के बैनर तले नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर न्यायालय परिसर में सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी न्यायिक दंडाधिकारी, अधिवक्तागण, अधिवक्ता संघ के महासचिव व न्यायिक कर्मियों ने मादक व नशीली पदार्थों का सेवन नही करने का सामूहिक रूप से शपथ लिया. इस दौरान अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव मनीष राय, न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंसिफ मो. शोएब व न्यायिक दंडाधिकारी मनीष रंजन ने कहा कि मादक व नशीली पदार्थों के सेवन से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. यह इतना खतरनाक होता है कि मनुष्य के जीवन को नारकीय बना डालता है और जिससे लोग आगे चलकर गंभीर बीमारियों का शिकार होकर अपनी जीवन लीला समाप्त तक कर लेते हैं. इसलिये इससे खुद भी बचना है और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मादक व नशीली पदार्थों के सेवन नही करने के लिये प्रेरित करना है. साथ ही इन पदार्थों की अवैध तस्करी की जानकारी कहीं से किसी को प्राप्त होती है तो वे इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को देने का काम करें. शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ता संघ के महासचिव राजदेव प्रसाद, अधिवक्ता प्रशांत कुमार ठाकुर, परमेश्वर राय, व्यवहार न्यायालय के प्रभारी प्रशासन राजकुमार गुप्ता, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, सहायक अभियोजन पदाधिकारी कमलेश चतुर्वेदी, व्यवहार न्यायालय के न्याय कर्मी अर्जुन कुमार साह, कुंदन कुमार बैठा, रविंद्र कुमार, सुमित कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, पवन कुमार साह, सुकेश कुमार विश्वकर्मा, विक्रम कुमार, किशन कुमार, पवन कुमार, खुशहाल, लोक अदालत के मो. सलमान व दीपक कुमार महतो समेत अन्य लोग भी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version