घोघरडीहा. श्रम संसाधन, नियोजन व प्रशिक्षण व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में 9 जून को प्रखंड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आइटीआइ में पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा. औद्योगिक संस्थान के प्राचार्य रणविजय कुमार ने बताया कि जिले के आसपास के सभी प्रशिक्षणार्थियों का एमएसडीइ भारत सरकार एवं आरडीएसडीइ की ओर से विभिन्न कंपनी की ओर से उम्मीदवारों का पंजीयन कर नियोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आइटीआइ प्रशिक्षु एनसीवीटी एमआइएस पोर्टल से प्रशिक्षु प्रोफाइल पेज के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. साथ ही उक्त पोर्टल से स्वचालित रूप से मूल प्रोफाइल विवरण प्राप्त करने के लिए अप्रेंटिसशिप पोर्टल में अपना आइटीआइ रोल नंबर दर्ज कर सकता है. बताया कि आइटीआइ में विभिन्न ट्रेडों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए पीएम अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाता है. इसके माध्यम से छात्र आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए छात्र-छात्राओं को इस तरह के अवसर का लाभ उठाना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें