PM Modi: “चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार…” पीएम मोदी की जनसभा में पोस्टर लेकर पहुंचा शख्स
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. कुछ ही देर में वे मधुबनी में लोगों को संबोधित करेंगे. सभास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. एक शख्स हाथ में पोस्टर लिए पहुंचा है, जिसपर लिखा है, "चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार…". पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 24, 2025 11:36 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी अब से कुछ ही देर में बिहार के मधुबनी पहुंचेंगे. यहां वे सीधा झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचेंगे. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से पीएम मोदी के कार्यक्रम का स्वरूप बदल गया है. पीएम मोदी झंझारपुर में पहले भव्य रैली को संबोधित करने वाले थे. लेकिन, अब वे शोक सभा में शामिल होंगे. पीएम का यह बिहार दौरा महज 55 मिनट का है. इस दौरान उनका संबोधन सिर्फ 15 मिनट का होगा. पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई है. भीड़ में एक शख्स के हाथ में पोस्टर दिखा, जिसपर लिखा है “चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार…”.
पानी और सिक्कों पर बैन
पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरे मधुबनी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही जनसभा में सिक्के और पानी ले जाने पर भी मनाही है. सुरक्षा कारणों से नेपाल सीमा को अगले 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर 100 डॉक्टर और 15 मेडिकल की टीम तैनात की हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे मधुबनी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं. SPG टीम दो दिन पहले ही मधुबनी पहुंच चुकी है. सुरक्षा को छह स्तर में बांटा गया है. इनमें एसपीजी की इनर कोर टीम, राज्य पुलिस के एलीट कमांडो, खुफिया कर्मी, त्वरित प्रतिक्रिया बल और बम स्क्वॉड शामिल हैं.
13,480 करोड़ की सौगात
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय, सांसद संजय झा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और नितिन नवीन मौजूद रहेंगे. पीएम आज अपने कार्यक्रम के दौरान मधुबनी वासियों को करीब 13,480 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. यहां वे कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .