PM Modi: चुनाव से पहले क्यों खास है पीएम मोदी का मधुबनी दौरा? मिथिलांचल के लोगों को खास उम्मीद!

PM Modi: पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आ रहे हैं. यहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. चुनावी साल में मिथिलांचल के लोगों को पीएम मोदी से कई उम्मीदें हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 17, 2025 3:29 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा समाप्त हुई है. उससे पहले सीएम नीतीश ने भी प्रगति यात्रा की थी. राहुल गांधी भी कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. अब 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर आने वाले हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी झंझारपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा कई बड़ी योजनाओं की घोषणा भी करेंगे.

मधुबनी के लोगों को दे सकते हैं सौगात

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की तैयारियों में एनडीए नेता अभी से ही जुट गए हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और एनडीए के तमाम नेता इस रैली को सफल बनाने में जुट गए हैं. पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के भौड़ागढ़ी स्थित एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पीएम मोदी मधुबनी को कुछ सौगात दे सकते हैं. कई विकास कार्यों का ऐलान कर सकते हैं.

सीएम फेस पर राजद-जदयू आमने-सामने

वहीं बिहार में इन दिनों सीएम फेस को लेकर राजनीति हलचल तेज है. बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “आरजेडी को उम्मीद थी कि आज तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार महागठबंधन का घोषित किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. तेजस्वी को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया. कांग्रेस तिल-तिलकर परेशान कर रही है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल राजनीतिक आत्मसमर्पण कर हर अपमान को झेल रही है. वेटिंग लिस्ट बरकरार है.” इसके जवाब में आरजेडी ने दावा किया है कि कांग्रेस आलाकमान की सहमति है.

सांसद पप्पू यादव ने की ये मांग

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी से मांग करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 24 अप्रैल को पीएम मोदी अपने मधुबनी दौरे में मिथिला, कोसी व सीमांचल को विशेष पैकेज दें, इस इलाके के लिए एक स्वायत्त क्षेत्र विकास परिषद बनाएं, दरभंगा राज द्वारा बनाए गए पेपर मिल व दरभंगा में बंद पड़े चीनी मिल चालू करने की घोषणा करें. मधुबनी पेंटिंग के सुरक्षा दें और सहरसा में एम्स का निर्माण कराएं.

ALSO READ: Mahila Samvad: महिलाओं को साधने कल से गांव-गांव जाएगी नीतीश सरकार, अगले दो महीने तक संवाद कार्यक्रम

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version