PM Modi Speech: 10 प्वॉइंट्स में पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण, आतंकवाद से लेकर मखाना तक…

PM Modi Speech: पीएम मोदी आज बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने आतंकी हमले का भी जिक्र किया. मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. 10 प्वॉइंट्स में पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण…

By Aniket Kumar | April 24, 2025 2:08 PM
an image

PM Modi Speech: पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने सभी लोगों से कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने की अपील की. कुछ सेकेंड तक मौन रहकर सभी ने मृतको को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को साफ संदेश दे दिया है. इन 10 प्वॉइंट्स में पढे़ं पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें-

1. पीएम मोदी ने सबसे पहले मंच से आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “अपनी बात शुरू करने से पहले मैं आप सबसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं. आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठे रहकर ही उन लोगों को श्रद्धांजलि दें, जिन्होंने आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई है.”

2. पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी. आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी खोया. आज सभी की मौत पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है, पीएम मोदी ने कहा.

3. आज राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि भी है. मैं उन्हें नमन करता हूं. बिहार वो धरती है जहां से बापू ने अपने सत्याग्रह की शुरुआत की थी. उनकी सोच थी कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक भारत का विकास नहीं हो पाएगा. पंचायतों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. 2 लाख से ज्यादा पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है. वहीं साढ़े 5 लाख से अधिक CSC बनाए गए हैं.

4. बिहार देश का पहला राज्य था, जहां महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया. मैं, नीतीश जी का अभिनंदन करता हूं. बड़ी संख्या में आज दलित, पिछड़े, अति पिछड़े समाज की बेटियां सेवाएं दे रही हैं. यही लोकतंत्र में सबसे बड़ी भागीदारी है, पीएम मोदी ने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा.

5. मखाना देश के लिए सुपर फूड है. हमने मखाने को GI टैग दिया है. मतलब मखाना आपका उत्पाद है, इसपर मुहर लग गई है. मखाना बोर्ड से किसानों का भाग्य बदलने वाला है.

6. मिथिला के कोसी का एक क्षेत्र बाढ़ से परेशान रहा है. सरकार बाढ़ के प्रकोप को कम करने के लिए 11 हजार करोड़ रुपए खर्च करने वाली है. इससे बूढ़ी गंडक, कोसी पर बांधी का निर्माण होगा.

7. पीएम मोदी ने कहा, “देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. गांवों में भी अच्छे अस्पताल बने इसके लिए देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं. यहां सस्ती दवाएं मिलती हैं.

8. देश के 12 करोड़ से अधिक परिवारों के घर पहली बार नल से जल पहुंचा है. वहीं ढाई करोड़ से अधिक लोगों के घर बिजली का कनेक्शन पहुंचा है. लोगों को गैस सिलेंडर दिए गए हैं.

9. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “बिहार में पीएम आवास योजना के तहत 57 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं. आने वाले दिनों में 3 करोड़ घर गरीबों को मिलने वाले हैं.”

10. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का कानून बनाया गया है. इसका फायदा हमारी बहन-बेटियों को प्रतिनिधित्व में मिलेगा. जीविका दीदियों को 1 हजार करोड़ की मदद दी गई है. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version