लखनौर. थाना क्षेत्र से अपहृत 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया. साथ ही आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की गयी. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 8 जुलाई की सुबह वह कोचिंग के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने सभी संभावित स्थानों व रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला. लड़की के दादा ने मंगलवार को लखनौर थाने में मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने एसआइ डिंपल कुमारी को अनुसंधान का जिम्मा सौंपा. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें