मधुबनी. जिले में चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान तीव्र गति से चल रहा है. इस मुहिम को सफल बनाने में मतदान केंद्र पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत सराहनीय है. उसकी सक्रियता और समर्पण को देखते हुए निर्वाचन विभाग राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. निर्णय के अनुसार मतदान केंद्र पदाधिकारी को इस अभियान में उनके विशेष योगदान के लिए 6 हजार रुपये का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा. निर्वाचन विभाग ने कहा है कि यह प्रोत्साहन राशि उनके द्वारा अभियान के दौरान किए गए परिश्रम और प्रतिबद्धता को सम्मानित करने के उद्देश्य स्वीकृत की गई है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में हर मतदाता तक पहुंचने और किसी भी पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची से वंचित न रहने देने के लिए मतदान केंद्र पदाधिकारी द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है. ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं.
संबंधित खबर
और खबरें