31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का होगा आयोजन मधुबनी . जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर मघुबनी में 16 जून से 27 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. बताया गया है कि बढ़ रही जनसंख्या को नियंत्रित नहीं की गई तो देश में 2036 तक जनसंख्या विस्फोट का बड़ा खतरा है. यह खतरा आम लोगों के जीवन और सरकारी व्यवस्था पर दूरगामी विपरीत परिणाम डालेगा. जनसंख्या नियंत्रण के लिए आम लोगों को स्वयं से पहल करनी होगी. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन को अभियान के तहत कार्यक्रम संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए तीन स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसका उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि की चुनौती से निपटना और योग्य दंपतियों को प्रभावी परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराना है. जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों, सलाहकारों और स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक होगी. जबकि प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन का समन्वय किया जाएगा. इसके अतिरिक्त आशा, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जीविका समूह की दीदी, विकास मित्र व अन्य कार्यकर्ताओं की तैयारी समन्वय और रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. प्रखंडबार तैयार की जा रही समेकित प्रतिवेदन जिला स्तरीय नोडल अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को 3 अगस्त तक प्रखंडवार समेकित प्रतिवेदन तैयार कर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई को सौंपने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधन इकाई 6 अगस्त तक अंतिम रिपोर्ट को प्रमाणित कर निर्धारित ईमेल पर भेजने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की जाएगी. फ्लेक्स बैनरों के माध्यम से सभी पीएचसी व जिला अस्पतालों पर जानकारी प्रसारित की जाएगी. 10 जुलाई तक मनेगा सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा दूसरे चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा मनाया जाएगा. अंतिम चरण में 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत योग्य दंपतियों को निशुल्क और सुरक्षित परिवार में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. गर्भ निरोधक उपायों को दिया जाता है परामर्श जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर रखना तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजनो के बीच चर्चा करते हुए मां और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा गर्भ निरोधक उपायों को अपनाने के लिए अनिवार्य रूप से उचित परामर्श देना है. जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाएं – कॉपर टी, गर्भनिरोधक सूई एवं गोलियां, बंध्याकरण और नसबंदी की सेवा प्रदान करने का विशेष रूप से ध्यान रखने का आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक महीने 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें