Madhubani News : बारिश शुरू होते ही डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों के बढ़ने की संभावना

जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है.

By GAJENDRA KUMAR | June 18, 2025 10:31 PM
an image

मधुबनी

. जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है. बरसात शुरू होते ही डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 8 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 4-4 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 बेड का डेंगू वार्ड तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. सभी बेड मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संबंधित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है. डेंगू के मरीज के पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में टेक्निकल मलाथिऑन से जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

दिन में सोते समय भी लगाएं मच्छरदानी

दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें. पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें. घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा रखें. टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज में पानी जमा नहीं होने दें. पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें. घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें. गमला, फूलदान का पानी हर दूसरे दिन बदल दें. मॉल व दुकानदार भी खाली जगहों पर रखे डिब्बे और कार्टनों में पानी जमा नहीं होने दें. जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version