Madhubani News : तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
सावन का महीना बारिश के साथ शुरू हुआ. पिछले सोमवार व मंगलवार की रात तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई.
By GAJENDRA KUMAR | July 16, 2025 10:31 PM
मधुबनी.
सावन का महीना बारिश के साथ शुरू हुआ. पिछले सोमवार व मंगलवार की रात तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मंगलवार को पूरे दिन पूरवा हवा चलती रही. साथ ही बूंदा-बांदी का सिलसिला भी जारी रहा. बुधवार की सुबह भी पूरवा हवा के साथ झमाझम बारिश के साथ शुरू हुई.
किसानों के चेहरे पर मुस्कान :
बुधवार को झमाझम हुईं बारिश व आकाश में बादल देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश के बाद किसान धनरोपनी के लिए खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं. उन्हें भरोसा है कि मानसून के सक्रिय होने के बाद आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी. वहीं कृषि विभाग का मानना है कि इस बार अच्छी बारिश होगी. मृगशिरा नक्षत्र में भी नर्सरी लगाने से धान की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. बारिश से अच्छी उपज को लेकर किसानों में खुशी है. किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए है. जो किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा लगाए हैं, उस बिचड़े के लिए यह बारिश संजीवनी का काम किया है. धान के सूख रहे बिचड़े में बारिश होने से काफी लाभ मिलेगा. वहीं सब्जी की खेती के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगी. खरीफ फसल के लिए खेतों में धान की नर्सरी रोहिणी नक्षत्र में तैयार की गई थी. जो अधिक धूप होने से सूख रही थी. पौधे का ऊपर वाला हिस्सा पीला पड़ रहा था. किसी तरह पटवन कर किसान पौधों को सुरक्षित रखने के लिए मेहनत कर रहे थे. कृत्रिम संसाधनों से नर्सरी में पानी डाला जा रहा था. इधर बारिश से धान के खेतों में पानी की कमी पूरी हो गयी. मृगशिरा नक्षत्र में धान की नर्सरी लगाने से बढ़िया उत्पादन होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .