Madhubani News : झंझारपुर में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

प्रभात खबर आये दिन सामाजिक व जन सरोकार से संबंधित कार्यक्रम, गतिविधि में शामिल रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | June 20, 2025 10:28 PM
an image

झंझारपुर. प्रभात खबर आये दिन सामाजिक व जन सरोकार से संबंधित कार्यक्रम, गतिविधि में शामिल रहा है. बात लोगों की जागरुकता की हो या फिर सामाजिक चेतना लाने, सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में हमने हमेशा ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. शिक्षा को लेकर भी प्रभात खबर हमेशा ही सजग और गंभीर रहा है. छात्रों की प्रतिभा को हम प्रतिभा सम्मान 2025 सम्मान करते रहे हैं. इसी कड़ी में हर साल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. इस साल भी प्रभात खबर जिले के उन सभी छात्र – छात्रों को सम्मानित करेगा जिन्होंने मैट्रिक, इंटर (सीबीएसई दसवी, बारहवीं) में बेहतरीन अंक से उतीर्णता हासिल की है. 21 जुलाई (शनिवार) को ब्लू हेवेन होटल में सुबह दस बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में इस साल भी हमें संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, डॉन बॉस्को कन्वेंट, पैन ग्लोबल हॉस्पीटल, गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज एवं स्कूल, निशांत मंडल, तिरुपति ट्रैक्टर्स, ट्रिनिटी स्कूल, साईंस कोचिंग सेंटर, ब्रेथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, माउंट कार्मेल, राज सेमिनरी स्कूल राजनगर, माधुरी नर्सिंग हॉस्पीटल, मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, बाल निकेतन, गंगा प्रसाद ज्वैलर्स, नमस्ते होटल, भगत एंड संस, कीर्ति डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, नोवा हॉस्पिटल, जन सुराज युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार, आरती देवी, आनंद मार्वल, पशुपति ज्वेलर्स, भगवती स्वास्थ्य सेवा सदन, मधेपुर बीएड कॉलेज मधेपुर, उचित मूल्य सलाहकार ने सहयोग किया है. प्रभात खबर इन सभी प्रायोजकों को साधुवाद देती है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों का पंजियन तत्काल कार्यक्रम स्थल पर ही किया जायेगा. इसके लिये छात्रों को अपने अंक पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version