बेनीपट्टी. नगर पंचायत बेनीपट्टी के उच्चैठ स्थित वार्ड 2 में होने वाले उपचुनाव के लिये मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार 28 जून को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक मतदान केंद्र पर मतदान होगा. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उच्चैठ मुशहरी कालिदास डीह को मतदान केंद्र बनाया गया है. बुधवार को आरओ सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की उपस्थिति में अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर के नवनिर्मित न्यायालय भवन में इवीएम सीलिंग कार्य पूरा किया गया. व,हीं आरओ सह एसडीएम ने बताया कि मतदान को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 980 है. जिसमें पुरुष 513 और महिला 466 शामिल हैं. वहीं, एक तृतीय लिंग के मतदाता भी हैं. 28 जून को चिन्हित मतदान केंद्र पर मतदान कराया जायेगा. उसके बाद 30 जून को अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर के नवनिर्मित न्यायालय भवन में मतगणना कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें