Madhubani : विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के 903 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 16, 2025 6:18 PM
an image

बेनीपट्टी . आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. एक तरह जहां असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल को चिन्हित किया जा रहा है. इसके अलावे मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधा बहाल कराने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने जानकारी देतें हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के 903 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई व नोटिस जारी किया गया है. जिसमें बेनीपट्टी थाना से 110, अरेर थाना क्षेत्र से 110, बिस्फी से 52, पतौना से 85, औंसी से 95, हरलाखी से 90, खिरहर से 105, मधवापुर से 123, साहरघाट थाना क्षेत्र से 133 शामिल है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्षों को तेजी से निरोधात्मक प्रक्रिया किए जाने का निर्देश दिया गया है. चुनाव को लेकर युवा, महिला एवं अन्य मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि सभी बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति से अवगत होने और किसी भी मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, रैंप, बिजली, भवन, पहुंचपथ, वैकल्पिक पथ, शौचालय, बाउंड्री तथा उपस्कर की कमी हो तो रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version